Home » गैर ब्राह्मण नहीं करते सकते कथावाचन… देविका किशोरी को कथा करने से रोका
मध्यप्रदेश

गैर ब्राह्मण नहीं करते सकते कथावाचन… देविका किशोरी को कथा करने से रोका

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां कथावाचक देविका किशोरी को कथा करने से रोका गया। मिली जानकारी के मुताबिक पनागर इलाके के रैपुरा गांव में देविका किशोरी की कथा होनी थी। आरोप है कि दबंगों ने उन्हें कथा करने से रोक दिया। उन्होंने कहा कि गैर ब्राह्मण यहां कथावाचन नहीं कर सकते।

देविका किशोरी ने आरोप लगाया कि उनके और परिवार के साथ अभद्रता की गई। इतना ही नहीं बदमाशों ने उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी। मामले सामने आने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। रविवार को ओबीसी, एससी, एसटी महासभा, कुर्मी क्षत्रिय समाज और भीम आर्मी ने थाने का घेराव कर दिया।

दबंगों पर कार्रवाई की मांग

कथावाचक देविका किशोरी को रोकने का मामला सामने आया तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। ओबीसी, एससी, एसटी महासभा, कुर्मी क्षत्रिय समाज और भीम आर्मी ने पुलिस को ज्ञापन सौंपा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

Search

Archives