भुवनेश्वर। ओडिशा के मलकानगिरी जिले में एक सरकारी आवासीय स्कूल के छात्रावास से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां 10वीं कक्षा की एक छात्रा ने बोर्ड परीक्षा देने के बाद एक बच्ची को जन्म दिया। यह मामला तब सामने आया जब छात्रा सोमवार को अपनी परीक्षा देकर छात्रावास लौटी और उसी दिन उसने बच्चे को जन्म दिया। इस घटना ने स्कूल प्रशासन और स्वास्थ्य व्यवस्था की लापरवाही को उजागर किया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
माता-पिता ने स्कूल प्रशासन पर लगाया आरोप- छात्रा के माता-पिता ने स्कूल प्रशासन से सवाल किया कि उनकी बेटी के गर्भवती होने की बात प्रसव तक कैसे छिपी रही। जवाब में जिला कल्याण अधिकारी श्रीनिवास आचार्य ने संभावना जताई कि छात्रा छुट्टियों के दौरान घर गई होगी और वहीं यह घटना हुई होगी। हालांकि, यह केवल एक अनुमान है और सच्चाई सामने लाने के लिए विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जिस पर छात्रा को गर्भवती करने का आरोप है।