Home » दानापुर में महिला की चाकू से गोदकर हत्या, स्कूल से सटे खेत से मिला शव, इलाके में मचा हड़कंप
बिहार

दानापुर में महिला की चाकू से गोदकर हत्या, स्कूल से सटे खेत से मिला शव, इलाके में मचा हड़कंप

पटना। पटना जिले के दानापुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय के निकट खेत में एक महिला का शव गुरुवार की सुबह पुलिस ने बरामद किया है। महिला की चाकू से गोद कर हत्या की गई है। मृतका की पहचान ज्योति उर्फ गुड़िया (35) पति धर्मेन्द्र कुमार के रूप में की गई है। बताया जाता है कि ज्योति घरों में चौका बर्तन का काम करती थी।

घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हत्या के कारणों का पता लगा रही है। डॉग स्क्वायर्ड व एफएसएल की टीम को घटना स्थल पर बुलाया गया है। पुलिस स्वजन से प्राथमिकी के लिए आवेदन का इंतजार कर रही है।

Search

Archives