छतरपुर जिले के गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के ऊजरा गांव में एक किराना दुकान में लूट का मामला सामने आया है। जहां, नकाबपोश बदमाशों ने दुकान के अंदर घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
जानकारी के अनुसार ऊजरा गांव के किराना दुकानदार बृजमोहन गुप्ता की दुकान में बदमाश घुसे और कट्टा अड़ाकर डरा-धमकाकर लूटपाट की। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बदमाश कट्टा दिखाकर पैसे थैले में डाल रहे हैं और फिर पैसे लेकर फरार हो जाते हैं। आरोप है कि बदमाश कट्टा लेकर आए और दुकानदार को धमकाकर लाखों रुपये की लूट कर भाग गए। घटना की सूचना गढ़ीमलहरा थाना पुलिस को दी गई है। वहीं, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और तलाश में जुट गई है।