Home » नवनिर्वाचित सरपंच भगवती मरकाम का निधन, गांव में शोक की लहर
जांजगीर-चांपा

नवनिर्वाचित सरपंच भगवती मरकाम का निधन, गांव में शोक की लहर

जांजगीर चांपा। जिले के बलौदा ब्लॉक के ग्राम पंचायत जाटा बहेराडीह में नवनिर्वाचित सरपंच भगवती चंद्रकुमार मरकाम का इलाज के दौरान आकस्मिक निधन हो गया। उनकी मौत की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर है। रैली के बाद तबियत बिगड़ने पर बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था।

गौरतलब है कि रविवार 23 फरवरी को पंचायत चुनाव में उनकी ऐतिहासिक जीत हुई थी। अगले ही दिन 24 फरवरी को पूरे गांव में उनकी भव्य विजय रैली निकाली गई थी। ग्रामीणों ने उनके स्वागत में अपने घरों में आरती सजाई थी, महिलाओं ने उन्हें श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद दिया था। विजय रैली बहेराडीह से शुरू होकर जाटा के भाठापारा मोहल्ले में समाप्त हुई थी।

ग्राम पंचायत जाटा बहेराडीह की नवनिर्वाचित महिला सरपंच भगवती मरकाम का बुधवार 26 फरवरी को बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। बताया जा रहा है कि देर रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। आज गुरुवार को उसके गृह ग्राम जाटा में अंतिम संस्कार किया गया।

Search

Archives