Home » मेडिकल कॉलेज जाने से डर रहीं छात्राएं, बंदरों ने 7 लोगों को किया जख्मी
रायगढ़

मेडिकल कॉलेज जाने से डर रहीं छात्राएं, बंदरों ने 7 लोगों को किया जख्मी

रायगढ़। बंदरों के उत्पात से मेडिकल कॉलेज के स्टुडेंट में खौफ है। अब तक 7 लोगों को बंदरों ने जख्मी किया है।  बंदर पहाड़ से नीचे उतरकर नर्सिंग महाविद्यालय की ओर बैठ जाते हैं। ऐसे में जो छात्राएं वहां से गुजरती हैं, उन पर झपट्टा मारते हैं।

रायगढ़ मेडिकल कॉलेज गजमार पहाड़ के नीचे है। बंदर खाने की तालाश में पहाड़ से नीचे उतरकर मेडिकल कॉलेज और नर्सिंग महाविद्यालय तक पहुंचते हैं। जब किसी के हाथ में कुछ सामान ले जाते देखते हैं, तो उन पर झपट्टा मारते हैं। मेडिकल कॉलेज के अंदर स्थित नर्सिंग महाविद्यालय की छात्राएं बंदरों के होने पर परिसर से गुजरने पर भी डरती हैं।

Search

Archives