सक्ति। ग्राम मालदा के मुख्य मार्ग पर एक पेट्रोल वाहन और कैप्सूल वाहन में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हुई है। हादसे में दोनों वाहनों के चालकों को गंभीर रूप से चोट आई है। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना हसौद थाना क्षेत्र की है।
जानकारी अनुसार गुरुवार की रात करीब 10.30 बजे ग्राम मालदा के मुख्य मार्ग में तेज रफ्तार पेट्रोल वाहन और कैप्सूल वाहन के बीच आमने-सामने टक्कर होने से वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। हादसे की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि पेट्रोल वाहन का चालक केबिन में फंस गया था, जिसे किसी तरह से बाहर निकाला गया। वहीं, कैप्सूल वाहन का चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ था। दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए जैजैपुर के सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।