हिसार। हरियाणा के हिसार जिले के हांसी के महजत गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रामभगत नाम के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी भरपो देवी (55 वर्ष) पर तेल छिड़ककर उसे जिंदा जला दिया।
घटना के समय मां गीता देवी (65 वर्ष) को भी आरोपित बेटे रामभगत ने आग लगा दी, जिससे वह 50 प्रतिशत से ज्यादा जल गई। गीता किसी तरह घर का गेट खोलकर भागी और शोर मचाया। उसे गांव व परिवार के सदस्यों ने हिसार के निजी अस्पताल में भी भर्ती करवाया है। वहीं, आरोपित रामभगत दोनों को आग लगाने के बाद घर के बाहर ही दरवाजा बंद कर बैठ गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है।