Home » फर्जी सिम कार्ड बेचने का मामला : पॉइंट ऑफ सेल के तीन संचालक गिरफ्तार, 102 फर्जी सिम कार्ड जारी
जांजगीर-चांपा

फर्जी सिम कार्ड बेचने का मामला : पॉइंट ऑफ सेल के तीन संचालक गिरफ्तार, 102 फर्जी सिम कार्ड जारी

जांजगीर चांपा। ग्राहकों के बिना जानकारी के फर्जी सिम बेचने के मामले में कार्यवाही की है। जिसमें अंकिता गुप्ता, निखिल देवांगन और किशोर राम वानी पर धारा 318,(4) धोखाधडी और 66 सी आईं टी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

सिटी कोतवाली थाना से मिली जानकारी अनुसार, रायपुर पुलिस मुख्यालय से जानकारी मिली कि जिले में फर्जी तरीके से मोबाइल नंबर जारी किया गया है। जिस पर कार्यवाही के निर्देश मिलने पर फन मोबाइल नैला के संचालक किशोर राम वानी ने 56 नग फर्जी सिम,रेखा मोबाइल संचालिका अंकिता गुप्ता से 19 नग फर्जी सिम और गोनिक्स मोबाइल दुकान संचालक निखिल देवांगन से 27 नग फर्जी सिम कुल 102 नग फर्जी सिम ग्राहकों के बिना जानकारी के चालू करना पाया गया।

सिटी कोतवाली पुलिस ने मामले  में तीनो पॉइंट ऑफ सेल के संचालकों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर ग्राहकों के पहचान प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड फोटो के साथ छेड़छाड़ कर बिना जानकारी के सिम कार्ड चालू करने की बात स्वीकार की है। जिस पर आरोपियों ने कूटरचना कर दूर संचार के नियमों का उल्लंघन करना पाया गया है जिस पर धारा 42(3)(e ) संचार अधिनियम 2023 भी जोड़ा गया है जिन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Search

Archives