Home » जंगल में मिली युवती की अधजली लाश, सनसनी
कोरबा

जंगल में मिली युवती की अधजली लाश, सनसनी

कोरबा। पाली थाना अंतर्गत आने वाले रामटोक जंगल में एक युवती की अधजली लाश मिलनेा सेसनसनी फैल गई है।  घटना की जानकारी मिलते ही सीन ऑफ क्राइम की टीम मौके पर पहुंच कर तहकीकात में जुटी है। टीम ने प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई है।

बता दें कि थाना पाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बगदरा के रामटोक जंगल में एक युवती की अधजली सड़ी-गली लाश बरामद हुई है।  सूचना पर सीन ऑफ क्रा‌ईम मोबाइल यूनिट कोरबा से वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. सत्यजीत सिंह कोसरिया प्रधान आरक्षक हेमंत चौहान,आरक्षक राजेश कुमार चंद्रा घटना स्थल पहुंचे । मौका मुआयना किया गया। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। अधिकारियों को संदेह है कि अज्ञात युवती को हत्या के इरादे से जंगल में लाकर घटना को अंजाम दिया गया और साक्ष्य छिपाने आग के हवाले किया गया।  घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य एवं प्रदर्श संकलित कर एफएसएल परीक्षण हेतु भेजने एवं पीएम कराने निर्देशित किया गया है

Search

Archives