ओडिशा /सुंदरगढ़ । नौकरी के उम्मीदवार प्रवीण पांडा की शारीरिक परीक्षा के दौरान मौत हो गई। यह घटना सुंदरगढ़ जिले के भवानिपुर से बारगढ़ तक आयोजित एक 25 किलोमीटर लंबी वॉक के दौरान हुई। ओडिशा सब-ऑर्डिनेट स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (OSSSC) की ओर से आयोजित की जा रही शारीरिक परीक्षा में प्रवीण भी अन्य उम्मीदवारों की तरह ही शामिल हुआ था।
परीक्षा के हिस्से के रूप में सभी उम्मीदवारों को 25 किलोमीटर की दूरी चार घंटे में तय करनी थी। प्रवीण ने लगभग 5 किलोमीटर की दूरी तय की थी। इसी दौरान अचानक प्रवीण किरेई इलाके के पास गिर पड़ा। तुरंत उसे सुंदरगढ़ जिला मुख्यालय अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।
फॉरेस्ट गार्ड की नौकरी के लिए गया था प्रवीण- सुंदरगढ़ के एडीएम ने कहा, ‘प्रवीण सुबह फॉरेस्टर और फॉरेस्ट गार्ड के नौकरी की परीक्षा देने आया था। वह पहले से ही मेडिकली फिट था। उसने अन्डरटेकिंग दिया था कि वह इस परीक्षा में चल सकता है। चूंकि गाइडलाइन के हिसाब से चलना अनिवार्य है लिहाजा उसने चलना शुरू किया और 4 किलोमीटर चलने के बाद वह बेहोश हो गया। मेडिकल स्टाफ को तुरंत इस बात की जानकारी दी गई और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल लाने के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रवीण के परिवार को रेड क्रॉस के तरफ से 30 हजार रुपए की अनुदान राशि दी जाएगी।’
सीएम ने दिया 4 लाख का मुआवजा- एक तरफ जिला प्रशासन ने रेड क्रॉस के तरफ से अनुदान राशि देने की बात कही है। वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने भी मृतक के परिवार को 4 लाख रुपए की अनुदान राशि देने की बात कही है।