गिरफ्तार होने के बाद बोला आरोपी – ‘भारतीय बहुत बुरे होते हैं’
वाशिंगटन। अमेरिका के फ्लोरिडा में भारतीय मूल की बुजुर्ग नर्स पर हमला किया गया। नर्स को गंभीर चोटें आई हैं और मुंह पर फ्रैक्चर हो गया। हमला करने वाले ने हमला करते हुए कहा कि ‘भारतीय बहुत बुरे होते हैं’। यह घटना 18 फरवरी को फ्लोरिडा के फॉर्म बी के पास वेस्ट अस्पताल में घटी। नर्स पर हमले के बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने सुरक्षा की मांग की है।
अस्पताल में जिस भारतीय मूल की नर्स पर हमला किया गया, उसका नाम लीलाम्मा लाल है। लीलाम्मा पर 33 साल के एक व्यक्ति ने हमला किया, जिसका नाम स्टीफन है। शख्स ने नर्स पर बेरहमी से हमला बोला और उसके चेहरे पर कई वार किए, जिससे उसके चेहरे पर फ्रैक्चर हो गए। कॉलरबोन टूट गई और सिर से खून बहने लगा। स्टीफन द्वारा किया गया हमला एक से दो मिनट तक चला, जो अस्पताल के सीसीटीवी में कैद हो गया। हमले के तुरंत बाद हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
हैरान करने वाली बात यह है कि लीलाम्मा पर जिसने हमला किया वह खुद एक मरीज था और वह एक मनोरोगी बताया जा रहा है, जिस समय उसे गिरफ्तार किया गया, वह बिना शर्ट और जूते पहने हुए था और ईकेजी लीड्स में लिपटा हुआ था। घायल नर्स लीलाम्मा की बेटी ने अपनी मां की चोटों के बारे में बताया कि उनके सिर से सबड्यूरल और थोड़ा रक्तस्राव हो रहा है, उनके चेहरे का दाहिना हिस्सा पूरी तरह से फ्रैक्चर हो गया। उन्हें ट्यूब लगाई गई थी और वे बेहोश थीं, उनके चेहरे पर बहुत ज्यादा चोट के निशान हैं और उनकी आंखों में सूजन है।
शिकायत में कहा गया है कि हमला करने वाले स्कैंटलबरी ने हमले के बाद रेसिस्ट बयान दिये, जिसमें उसने कहा कि भारतीय बहुत बुरे होते हैं और मैंने अभी-अभी एक भारतीय नर्स को मारा है। स्कैंटलबरी की पत्नी ने गवाही में कहा कि हमले से पहले के दिनों में उन्हें पागलपन के दौरे पड़ रहे थे। उसे लगता था कि उनके घर पर जासूसी की गई है और उन पर नजर रखी जा रही है। हालांकि, जज ने स्कैंटलबरी को मानसिक स्वास्थ्य सुविधा के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया और उसे प्रीमेच्योर बताया।
घटना के बाद चिकित्सा पेशेवरों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं पैदा हो गई है, जिसमें सख्त सुरक्षा उपायों और कठोर सजा की मांग करने वाली याचिका पर तीन दिनों में 10 हजार से ज्यादा लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं।