Home » चलती कार बनी आग का गोला, चालक ने कूदकर बचाई जान
उत्तर प्रदेश

चलती कार बनी आग का गोला, चालक ने कूदकर बचाई जान

मेरठ। मेरठ के बिजली बंबा बाईपास पर गुरुवार शाम एक चलती कार में आग लग गई। चालक ने तुरंत कार साइड में लगाई और दरवाजा खोलकर कूद गया। उसके निकलने के चंद मिनट बाद कार आग का गोला बन गई। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी ।

घटना के बाद करीब एक घंटे तक बाईपास पर आवागमन ठप रहा। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। मोदीनगर के गोविंदपुरी निवासी मयंक शर्मा एचडीएफसी बैंक की होम लोन डिवीजन में सीनियर मैनेजर हैं। विश्वविद्यालय रोड पर उनका आफिस है। वह रोज मोदीनगर से कार से आते-जाते हैं। मयंक ने बताया कि गुरुवार शाम करीब सात बजे वह आफिस से घर जा रहे थे।

बिजली बंबा बाईपास पर बांके बिहारी इंस्टीट्यूट के पास सामने से आ रहे बाइक सवारों ने शोर मचाते हुए बोनट की तरफ इशारा किया। उन्होंने देखा तो कार के बोनट के बाईं ओर से आग की लपटें उठ रही थी। उस समय कार की गति 60 किमी प्रति घंटा के पास थी। उन्होंने तत्काल ब्रेक लगाए और कार से बाहर कूद गए। लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। आरोप है कि फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी आधा घंटे बाद मौके पर पहुंची। दमकल कर्मचारियों ने करीब आधा घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी।

इस दौरान बाईपास पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। मयंक ने बताया, कार ढाई साल पहले खरीदी थी। इसमें रखे आफिस के जरूरी कागजात व कुछ सामान भी जल गया है। जिस शोरूम से कार खरीदी है, शुक्रवार को वहां जाकर शिकायत दर्ज कराएंगे।

Search

Archives