Home » ईडी की कार्रवाई से हमारा कोई लेना देना नहीं, वह सेंट्रल एजेंसी है जांच कर रही- सीएम साय
छत्तीसगढ़

ईडी की कार्रवाई से हमारा कोई लेना देना नहीं, वह सेंट्रल एजेंसी है जांच कर रही- सीएम साय

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल के निवास सहित 14 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने छापेमारी की है। ईडी की इस कार्रवाई से राष्ट्रीय स्तर के नेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है।

इस बीच सीएम विष्णुदेव साय ने भी छापे को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 5 साल की सरकार में तरह-तरह के घोटाले हुए, उसकी जांच सेंट्रल एजेंसियां कर रही है। कई लोग जेल के अंदर भी हैं। ईडी सेंट्रल एजेंसी है, उससे हमारा कोई लेना देना नहीं है।

Search

Archives