Home » ट्रैक्टर की ठोकर से ग्रामीण की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग, मल्हार की घटना
छत्तीसगढ़

ट्रैक्टर की ठोकर से ग्रामीण की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग, मल्हार की घटना

मल्हार। चौकी क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक सड़क हादसे में ग्रामीण की मौत हो गई, जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर आक्रोश व्यक्त करते हुए मुआवजा की मांग करने लगे, जिसकी सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार मल्हार चौकी क्षेत्र के ग्राम मटिया अरपा नदी के पुल के आगे तिगड्डा चौक के पास बिल्हा थाना क्षेत्र के ग्राम अमलडीहा निवासी दुलरवा मेहर पिता हरिराम मेहर 55 वर्ष अपने एक अन्य साथी के साथ पैदल मवेशी लेकर कुटीघाट बाजार जाने को निकला था, जो सुबह 9.45 बजे के आसपास ग्राम मटिया के तिराहा चौक के पास पहुंचा ही था, तभी सामने से पावर ट्रैक कंपनी की सोल्ड ट्रैक्टर चालक ने तेज एवं लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए दुलरवा मेहर को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे दुलरवा मेहर की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क को घेरकर मुआवजे की मांग करने लगे। सूचना पर पहुंची मल्हार पुलिस ने समझाईश देने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे। सूचना मिलते ही मस्तूरी नायब तहसीलदार उमाशंकर लहरे मौके पर पहुंंचे और मृतक के परिजनों को तत्काल सहायता राशि 25 हजार प्रदान की गई। ट्रैक्टर मालिक ने भी 25 हजार की राशि फोन पे के माध्यम से प्रदान की। तब जाकर चक्काजाम समाप्त हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Search

Archives