Home » मैं सदमे में हूं… कोर्ट में रो पड़ी अभिनेत्री रान्या राव, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
देश

मैं सदमे में हूं… कोर्ट में रो पड़ी अभिनेत्री रान्या राव, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

बेंगलुरु। दुबई से सोना तस्करी मामले में गिरफ्तार कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को 3 दिन की हिरासत खत्म होने के बाद सोमवार को आर्थिक अपराध न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने रान्या राव को 24 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इससे पहले पुलिस से पूछताछ के दौरान अभिनेत्री ने कहा कि मुझे फंसाया जा रहा है। मैं सोना तस्करी गिरोह से नहीं जुड़ी हूं। 3 मार्च को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर करोड़ों रुपये के सोने के साथ अभिनेत्री को डीआरआई ने पकड़ा था।

अदालत में रो पड़ी रान्या

अदालत में रान्या राव ने कहा कि राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने अपनी हिरासत में मौखिक रूप से प्रताड़ित किया। वह अंदर से टूट चुकी है। अदालत में रान्या राव रोने लगी और कहा कि मौखिक रूप से मुझे धमकाया और प्रताड़ित किया गया है। हालांकि उन्होंने शारीरिक प्रताड़ना से साफ इनकार किया। रान्या ने अदालत को आगे बताया कि मैं सदमे में हूं और भावनात्मक रूप से टूट चुकी हूं।

Search

Archives