अंबिकापुर। गंगापुर स्थित तुलसी चौक के पास एक युवक स्कूटी चोरी करने के दौरान पकड़ा गया। इसके बाद वहां मौजूद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा । लोगों ने गमछे से हाथ-पैर बांधने के बाद अद्र्धनग्न कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान युवक गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन लोग उसे बेदम पीटते रहे। बताया जा रहा है कि आरोपी शातिर चोर है। आरोपी के हाथ-पैर बांधने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
गंगापुर इलाके में स्थित तुलसी चौक के पास घर के बाहर खड़ी एक स्कूटी को चोरी की नीयत से युवक अपने साथी के साथ पहुंचा था। उसकी ये हरकत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद लोगों ने उसे पकड़ लिया और जमकर मारपीट की। इस दौरान उसका साथी भागने में कामयाब रहा। गुस्साए लोगों ने युवक के हाथ-पैर को गमछे से बांध दिया, इसके बाद अर्धनग्न कर उसे बेदम पीटा। आरोपी के हाथ-पैर बांधने का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
पकड़ा गया आरोपी शातिर चोर बताया जा रहा है। उसके खिलाफ चोरी के कई प्रकरण विभिन्न थानों में दर्ज है। आरोपी का नाम चुटिया बताया जा रहा है। वह पुलिस लाइन अंबिकापुर का निवासी है।