बक्सर। बक्सर में एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक गांव की 16 साल की अनुसूचित वर्ग की लड़की के साथ उसके प्रेमी ने अपने 4 दोस्तों के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया जिसके बवाल मच गया। लड़की ने आरोप लगाया कि लड़कों ने उसे जातिसूचक गालियां भी दी हैं। अब पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता के अनुसार उसके प्रेमी ने शादी का झांसा देकर उसे अपने कमरे पर बुलाया था, जहां उसके दोस्तों और भाई ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस इस मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने में जुटी है। सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया कि पीड़िता के अनुसार सामूहिक दुष्कर्म की यह वारदात 19 फरवरी की रात आठ से नौ बजे के बीच की है। तब मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पांडेयपट्टी में डेरा लेकर रह रहे उसके प्रेमी अखिलेश कुमार सिंह ने अगले दिन मंगला भवानी मंदिर में शादी करने के लिए सामान खरीदने के बहाने बुलाया था।
लड़की ने कहा – रात में क्यों बुलाए?
पीड़िता जब उसके कमरे पर पहुंची, तो वहां अखिलेश के बड़े भाई धर्मेद्र सिंह और कमलेश यादव पहले से मौजूद थे। पीड़िता ने तीनों से सवाल किया कि जब सुबह शादी करनी है, तब रात में क्यों बुलाए?
इस बात को लेकर अभी दोनों में बहस हो ही रही थी कि तभी पीड़िता का हाथ पकड़कर जबरदस्ती खिंचते हुए अखिलेश उसे दूसरे कमरे में ले जाकर मारपीट करने लगा। इस दौरान वहां पहले से छिपे उसके चार अन्य दोस्त पहुंच गए और सभी ने मिलकर पीड़िता के साथ वारदात को अंजाम दिया। वारदात के बाद सभी ने अधमरा जानकर उसे छत से नीचे फेंक दिया। होश में आने पर पीड़िता ने घटना की प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कोर्ट में बयान दर्ज कराने के साथ ही मेडिकिल जांच भी करा ली गई है।
प्रेम प्रसंग का मामला आया सामने
एसडीपीओ ने बताया कि घटना के अनुसंधान के क्रम में यह बात सामने आई है कि पीड़िता का आरोपित युवक के साथ दो-तीन साल से प्रेम संबंध चला आ रहा था। पीड़िता आरोपित युवक के साथ शादी करना चाहती थी पर युवक और उसके परिवार के लोग राजी नहीं थे। इस बीच युवक का विवाह अन्यत्र ठीक होने के बाद घटना के दिन ही दोनों पक्ष के बीच समझौता के लिए पंचायत भी की गई थी, पर बात नहीं बनी। पंचायत से हटने के बाद उसी रात पीड़िता आरोपित युवक के कमरे पर गई है, जहां उसके साथ कुकृत्य की बात सामने आई है।