Home » तेज रफ्तार स्विप्ट कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, एक की मौत, कार के उड़े परखच्चे
छत्तीसगढ़

तेज रफ्तार स्विप्ट कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, एक की मौत, कार के उड़े परखच्चे

गरियाबंद। तेज रफ्तार कार गरियाबंद-रायपुर एनएच 130 सी पर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए। कचना धुरवा मंदिर के पास पोंड जाते वक्त हादसा हुआ। कार में चालक सहित कुल पांच लोग सवार थे। इनमें से एक की मौत हो गई। चालक सहित दो लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए गरियाबंद जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंची पांडुका पुलिस ने 108 से घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा।

Search

Archives