Home » गांजा तस्करी के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ : 6 करोड़ रूपए से अधिक का 31 क्विंटल गांजा भरा ट्रक जब्त
मध्यप्रदेश

गांजा तस्करी के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ : 6 करोड़ रूपए से अधिक का 31 क्विंटल गांजा भरा ट्रक जब्त

मुरैना जिले के सिविल लाइन थाना पुलिस ने गांजा तस्करी के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने  31 क्विंटल गांजा से भरा ट्रक जब्त किया है। यह मादक पदार्थ पशु आहार के बोरों के बीच छुपाकर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस ने सविता पुरा नहर रोड पर चेकिंग अभियान के दौरान इस ट्रक को रोका और जांच में भारी मात्रा में गांजा बरामद किया। जब्त किए गए गांजे की बाजार में कीमत करीब 6.20 करोड़ रूपए आंकी गई है। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है।

दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हाइवे पर एक ट्रक में गांजा ले जाया जा रहा है। सूचना  पर पुलिस ने ट्रक को रोककर उसकी जांच की। प्रारंभिक रूप से ट्रक में पशु आहार के बोरों को भरा हुआ देखा गया, लेकिन जब गहन तलाशी ली गई, तो बोरों के नीचे भारी मात्रा में गांजा पैकेटों में छिपाया हुआ मिला। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

प्रारंभिक जांच में पता चला कि यह गांजा महाराष्ट्र से लोड किया गया था और इसे दिल्ली ले जाया जा रहा था। गिरफ्तार चालक भी महाराष्ट्र का रहने वाला है और पुलिस उससे पूरे तस्करी नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटा रही है।

Search

Archives