Home » घर से होली खेलने निकले युवक की खेत में मिली लाश… हत्या की आशंका, मस्तूरी क्षेत्र का मामला
छत्तीसगढ़

घर से होली खेलने निकले युवक की खेत में मिली लाश… हत्या की आशंका, मस्तूरी क्षेत्र का मामला

मस्तूरी। थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह खेत में युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम हिर्री में रहने वाले राहुल कुर्रे पिता हरप्रसाद कुर्रे 25 वर्ष की लाश सेमहर पारा गांव से 300 मीटर अंदर खेत में औंधे मुंह पड़ी हुई मिली। इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस और फारेंसिक टीम जांच में जुट गई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि युवक के माता पिता बाहर कमाने खाने गए हुए हैं। गांव में अपने दादा के साथ रहता था। दोपहर के वक्त होली खेलने घर से निकला था। लेकिन रात होने तक वह वापस नहीं लौटा। शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने खेत में लाश मिलने की सूचना दी। परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद स्पष्ट हो सकेगा कि युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई है।

Search

Archives