Home » 16 लाख के इनामी नक्सली दंपति सहित 19 नक्सलियों ने किया सरेंडर
छत्तीसगढ़

16 लाख के इनामी नक्सली दंपति सहित 19 नक्सलियों ने किया सरेंडर

बीजापुर। एक बार फिर लाल आतंक को बड़ा झटका लगा है। 16 लाख के इनामी नक्सली दंपति और 29 लाख के इनामी नक्सली सहित 19 नक्सलियों ने नक्सलपंथ से तौबा कर लिया है। आतंक का रास्ता को छोड़ समाज की मुख्य धारा से जुड़ने आत्मसमर्पण कर दिया है। इनमें से 8-8 लाख के इनामी पति-पत्नी समेत 29 लाख के 10 इनामी सहित 19 नक्सली शामिल हैं। इसी के साथ इस वर्ष अब तक 84 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर मुख्य धारा में लौटे है। वहीं 137 नक्सली गिरफ्तार किये गए हैं जबकि 56 नक्सली मुठभेड़ में मारे गये हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान व सरकार की पुनर्वास व आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर 8 लाख के इनामी  देवा पदम और 8 लाख की इनामी दुले कलमु ये दोनों पति-पत्नी हैं ने सरेंडर किया है। इसके साथ ही 5 लाख के इनामी एसीएम सुरेश कट्टाम, 2 लाख की इनामी सोनी पुनेम, 1 लाख के इनामी नारायण कट्टाम, 1 लाख के इनामी अन्दा माड़वी, 1 लाख के इनामी बामी कुहरामी ने सरेंडर किया है।

इसके अलवा नागा कटटम, शंकर कड़ती, मुन्ना पोड़ियाम, सहला वाम, नरसिंह राम पोड़ियाम, शंकर माड़वी, लखमा ताती, पाण्डू माड़वी, जोगा सोड़ी, पिड़गा कटटम, एर्रा सोढ़ी और चिन्नाबी काका ने सरेंडर किया है।

वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र कुमार यादव ने नक्सलियों से अपील की है कि वे सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ उठाएं और समाज की मुख्यधारा में शामिल हों। उन्होंने बताया है कि सरकार की पुनर्वास नीति के तहत मिलने वाले फायदों ने कई नक्सलियों को आकर्षित किया है। नक्सलियों के घर वाले भी उन्हें वापस लाना चाहते हैं और उन्हें समाज की मुख्यधारा में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। उन्होंने नक्सलियों से अपील की है कि वे बाहरी लोगों की भ्रामक बातों और विचारधारा से बाहर निकले और समाज की मुख्यधारा में शामिल हों, जिससे वे निर्भीक रूप से सामान्य जीवन व्यतीत कर सकें।

Search

Archives