रायपुर। रायपुर के भटगांव क्षेत्र में युवक की चाकूओं से गोदकर हत्या का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमे साफ देखा जा सकता है कि किस कदर बेरहमी से आरोपी ने युवक पर ताबड़तोड़ हमला कर हत्या कर दी। हत्या का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
16 मार्च की रात करीब 9 बजे भटगांव चौक के पास युवक टिकेश्वर साहू की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी इंद्रजीत साहू को गिरफ्तार कर लिया है।
सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि आरोपी इंद्रजीत साहू पहले रोड किनारे खड़ा था, तभी मृतक टिकेश्वर साहू भी वहां पहुंचा था। कुछ ही सेकेंड में इंद्रजीत ने कमर से चाकू निकाला और टिकेश्वर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। आरोपी ने टिकेश्वर पर करीब 15 बार चाकू से हमला किया। आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन इंद्रजीत ने हमला जारी रखा और फिर मौके से फरार हो गया।
गंभीर रूप से घायल टिकेश्वर साहू को स्थानीय श्रीराम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी इंद्रजीत साहू को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 103(1) के तहत हत्या का मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हत्या के पीछे की असली वजह क्या थी।