Home » प्लेसमेंट कैंप का आयोजन : 128 पदों पर होनी है बम्पर भर्ती
छत्तीसगढ़

प्लेसमेंट कैंप का आयोजन : 128 पदों पर होनी है बम्पर भर्ती

रायपुर प्राइवेट सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। विभिन्न क्षेत्रों में 128 पदों पर भर्ती होगी। रायगढ़ में 20 मार्च को सुबह साढ़े दस बजे से प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। जिसके तहत युवाओं को नौकरी का सुनहरा अवसर मिल सकता है।

निजी क्षेत्र की रिक्तियों में प्लेसमेंट को बढ़ावा देने के लिए दिनांक 20 मार्च जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जिला रायगढ़ में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। जिसमें रिक्त विभिन्न 128 पदों पर भर्ती होगी। इच्छुक एवं योग्यताधारी आवेदक समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं रिज्यूम के साथ उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प में भाग ले सकते हैं। विस्तृत जानकारी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायगढ़ से प्राप्त की जा सकती है।

मिली जानकारी के अनुसार अदानी पावर लिमिटेड छोटे भंडार रायगढ़ में अप्रेन्टिसशिप के 9 पद, मां मंगला इस्पात प्रालि रायगढ़ में सीनियर फिटर (मैके.), वेल्डर एंड कटर, आरएमपी ऑपरेटर, शिफ्ट इंचार्ज (मैकेनिकल), इलेक्ट्रिशियन, कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं कुक, मे.गोयल मोटोकॉर्प प्रा.लि.रायगढ़ में सेल्स हेड, एचआरए मैनेजर, फाइनेंस मैनेजर, एकाउंस मैनेजर, मार्केटिंग एंड इंस्टीट्यूशन मैनेजर, सेल्स टीम लीडर, ओल्ड कार एक्सचेंज मैनेजर, सेल्स कन्सल्टेंट, वर्कशॉप फ्लोर मैनेजर, वारंटी मैनेजर, मैकेनिक असिस्टेंट मैकेनिक, सर्विस एडवाईजर, कार ड्राईवर, मे.वेक्टर फायनेंस प्रा.लि.में कस्टमर रिलेशनशिप ऑफिसर (सीआरओ) एवं प्रोजेक्टर मैनेजर तथा मे.टैंगो सिक्युरिटी सर्विसेंस प्रा.लिमि.रायपुर में सुरक्षा गार्ड एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के पद रिक्त है।

Search

Archives