बिलासपुर। कोटा ब्लॉक के बीईओ और क्लर्क के खिलाफ कार्रवाई की गई है। शिक्षक की मृत्यु के बाद उसके रुके वेतन को निकालने के एवज में बीईओ और क्लर्क एक लाख 34 हजार रुपये की मांग कर रहे थे। इस पर जांच के बाद भ्रष्टाचार का आरोप सही पाए जाने पर कोटा बीईओ विजय टांडे पद से हटा दिया गया है। वहीं क्लर्क को निलंबित कर दिया गया है।
कलेक्टर बिलासपुर अवनीश शरण ने कोटा विकासखंड में भ्रष्टाचार के आरोपों की पुष्टि होने पर सख्त कार्रवाई करते हुए कोटा के खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) विजय पांडे को पद से हटा दिया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही, मामले में संलिप्त लिपिक एकादशी पोर्ते को निलंबित कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर ने यह कार्रवाई कलेक्टर के निर्देश पर की है।