Home » कुत्ते के साथ क्रूरता : पैर बांधकर ट्रैक पर फेंका, दो टुकड़ों में कटा
दुर्ग-भिलाई

कुत्ते के साथ क्रूरता : पैर बांधकर ट्रैक पर फेंका, दो टुकड़ों में कटा

 दुर्ग /भिलाई।  भिलाई के खुर्सीपार क्षेत्र में बेजुबान कुत्ते के साथ क्रूरता सामने आई है। स्थानीय लोगों के अनुसार कुत्ते के हाथ-पैर बांधकर उसे बोरी में भरकर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया। ट्रेन की चपेट में आकर बेजुबान जानवर दो टुकड़ों में कट गया। मामला 22 मार्च शनिवार की बताई जा रही है।

लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मंगलवार 25 मार्च को लोकल रहवासियों दुर्ग भिलाई की ओर से धनंजय, अपूर्व, कुशाल, मिलिंद, विनोद समेत कई लोगों ने थाने में उपस्थिति दर्ज कराई और लिखित शिकायत दी। पुलिस ने घटना स्थल से जुड़े कुछ संदिग्ध आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई है।

सूत्रों के अनुसार, “डेरा बस्ती” में कई नशेड़ी और अपराधी किस्म के लोग रहते हैं, और स्थानीय लोग शक जता रहे हैं कि यह क्रूरता उन्हीं में से किसी ने की हो सकती है। हालांकि, जांच जारी है और पुलिस किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है, लेकिन संभावित आरोपी जल्द ही गिरफ्तार हो सकते हैं।

लोगों की मांग है कि ऐसे बेजुबान जानवर पर क्रूरता करने वाले दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।  पशु क्रूरता को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं और सख्त कानूनों का पालन सुनिश्चित किया जाए।  पुलिस और प्रशासन इस तरह की घटनाओं को हल्के में न लें और तुरंत कार्रवाई करें।  समाज को जागरूक किया जाए और बेज़ुबानों के प्रति दया और करुणा की भावना को बढ़ावा दिया जाए।

Search

Archives