बिलासपुर। थाना सरकंडा क्षेत्र में शेयर बाजार में निवेश के नाम पर लाखों रूपए की ठगी का मामला सामने आया है। प्रार्थी व्यास नारायण साहू, निवासी इमलीभांठा बंधवापारा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि आरोपी आकाश यादव निवासी कांछीबाड़ी बंधवापारा ने शेयर बाजार में अच्छा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर एक लाख रूपए ठग लिए।
शिकायत के अनुसार मार्च 2024 में आकाश यादव से मुलाकात हुई थी। जहां उसने खुद को शेयर ट्रेडिंग का जानकार बताते हुए निवेश करने पर अच्छे लाभ का वादा किया। प्रार्थी ने जून और जुलाई 2024 में ऑनलाईन ट्रांसफर व नगद भुगतन के जरिए उसे कुल एक लाख रूपए दिए। आकाश यादव शुरू में पैसे लौटाने की बात करता रहा, लेकिन बाद में टालमटोल करने लगा। 27 सितंबर 2024 को आखिरी बार मिलने पर उसने 8 लाख रूपए का चेक आने की बात कहकर जल्द पैसा लौटाने का आश्वासन दिया, लेकिन अगले दिन से उसका फोन बंद हो गया और घर भी ताला लगा मिला। बाद में पता चला कि आकाश यादव ने गुलशन केसर, अजय यादव, आलोक शर्मा, आकाश ठाकुर, विष्णु वंशकार, अमित भगत, नीलू नेताम, प्रदीप केंवट, अमित विश्वकर्मा, रोशन यादव, राजेश साहू सहित कई लोगों से निवेश के नाम पर लाखों रूपए की ठगी की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।