मध्य प्रदेश / सागर। सागर के सुरखी थाना क्षेत्र के ग्राम महुआखेड़ा में गुरुवार की देर शाम बदमाशों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। उन्होंने जैसे-तैसे खुद को बचाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घायलों को सुरखी अस्पताल पहुंचाया। दो महुआखेड़ा होने से मदद के लिए पहुंचने वाली पुलिस टीम भटकर दूसरे महुआखेड़ा पहुंच गई। वहां पता चला कि कोई घटना हुई ही नहीं। हालांकि घटना के बाद से ही पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू की है। एक को हिरासत में लिया गया है।
वारंटी पकड़ने गई थी पुलिस टीम- जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम पांच बजे सुरखी थाना की एक पुलिस टीम ग्राम महुआखेड़ा में वारंटियों को पकड़ने पहुंची थी। पुलिस जैसे ही वारंटियों की पता साजी कर रही थी, तभी उन्हें महिलाओं के साथ लोगों ने घेर लिया और अचानक से पथराव शुरू हो गया। घटना में प्रधान आरक्षक प्यारेलाल और आरक्षक ब्रजेंद्र को चोटे आई हैं। घायलों को सुरखी अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल भेजा गया। घायल पुलिस कर्मी रात करीब 10 बजे घायल जिला अस्पताल पहुंचे।
वारंटियों को पकड़ने गई थी टीम- इस पूरे घटनाक्रम पर स्थानीय पुलिस अधिकारी चुप्पी साधे रहे, लेकिन सागर रेंज के आईजी प्रमोद वर्मा ने बताया कि सुरखी थाना की पुलिस टीम वारंटियों को पकड़ने गई थी। वहां पुलिस पर पथराव किया गया। पत्थर लगने से दो पुलिसकर्मियों को हल्की चोटें आई हैं। मामले में कार्रवाई की जा रही है।