दिग्गज भारतीय अभिनेता और फिल्म निर्देशक मनोज कुमार का शुक्रवार सुबह निधन हो गया। उन्होंने 87 साल की उम्र में मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली। हिंदी सिनेमा जगत के कई सितारे शुक्रवार को अभिनेता के अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पहुंचे। शनिवार सुबह पवन हंस श्मशान घाट, जुहू में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
दूसरी ओर शाहरुख खान समेत फिल्म इंडस्ट्री के तमाम दिग्गज मनोज कुमार को याद करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि भी दे रहे हैं। अनूप जलोटा ने मनोज कुमार के निधन पर दुख जताते हुए उन्हें ‘गॉडफादर’ कहा। अनूप जलोटा ने कहा, ‘मैं उनके निधन से बहुत दुखी हूं, क्योंकि वो मेरे फिल्म इंडस्ट्री के गॉडफादर थे। उन्होंने मुझे फिल्म ‘शिरडी के साईं बाबा’ के लिए गाना देकर सुर्खियों में ला दिया। उनका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ रहा। ‘वो ऐसे निर्माता-निर्देशक थे जो भारत के लोगों में देशभक्ति जगाने का काम करते थे…। मनोज जी आप अमर हैं और अमर रहेंगे…।’
अविस्मरणीय फिल्मों और यादों के लिए धन्यवाद : सलमान खान- सलमान खान ने शोक जताते हुए लिखा, ‘मनोज कुमार जी… एक सच्चे लेजेंड। अविस्मरणीय फिल्मों और यादों के लिए धन्यवाद। आपने ऐसी फिल्में दी, जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।’
आप हमेशा हमारे भारत रहेंगे : शाहरुख खान – शाहरुख खान ने दिग्गज स्टार को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी। शाहरुख ने लिखा, ‘मनोज कुमार जी ने ऐसी फिल्में बनाईं, जिन्होंने हमारे देश और हमारे सिनेमा को ऊपर उठाया और बेमिसाल ईमानदारी के साथ एकता पर ध्यान केंद्रित किया। हर मायने में एक लेंजेंड। उनकी फिल्मों ने एक युग को आकार दिया और हमारे सिनेमा पर अपनी छाप छोड़ी। धन्यवाद सर। आप हमेशा हमारे लिए ‘भारत’ रहेंगे।’
प्रेम चोपड़ा बोले मनोज जी का जाना मेरी निजी क्षति – प्रेम चोपड़ा ने मनोज कुमार के लिए शोक जताते हुए कहा, ‘यह सिर्फ इंडस्ट्री के लिए ही नहीं, बल्कि मेरी निजी क्षति भी है। वह एक महान व्यक्ति थे। उन्होंने देश को गौरवान्वित करने और हर फिल्म के जरिए एक मैसेज दिया।’
मनोज कुमार की पेंटिंग को अंतिम रूप देता कलाकार- दिग्गज अभिनेता के निधन के बाद देश भर में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। अभिनेता को राजनेता से लेकर फिल्मी सितारे तक श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। इस बीच एक तस्वीर सामने आई, जिसमें एक कलाकार उनकी पेंटिंग को अंतिम रूप दे रहा है।