Home » गुजरात टाइटंस की जीत के बाद इस खिलाड़ी पर BCCI ने लगाया जुर्माना
खेल

गुजरात टाइटंस की जीत के बाद इस खिलाड़ी पर BCCI ने लगाया जुर्माना

आईपीएल 2025 के मैच में गुजरात टाइटंस की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया। मौजूदा सीजन में गुजरात ने अपना ये लगातार तीसरा मुकाबला जीता। इस मैच में टीम के लिए मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल ने अच्छा प्रदर्शन किया। वहीं ईशांत शर्मा खूब महंगे साबित हुए और रन लुटाए। अब बीसीसीआई (BCCI) ने ईशांत पर खास वजह से एक्शन लिया है और जुर्माना लगाया है।

मैच फीस का 25 प्रतिशत तक लगा जुर्माना-  आईपीएल की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि ईशांत शर्मा ने अनुच्छेद 2.2 का उल्लंघन किया है। मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण या कपड़ों, ग्राउंड उपकरण और फिटिंग के दुरुपयोग से संबंधित है। यह लेवल एक का अपराध था, जिसके लिए ईशांत ने रेफरी की सजा को स्वीकार कर लिया है। सजा के तौर पर उन पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और उनके खाते में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया है।

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लुटाए 53 रन- सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ईशांत शर्मा ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने चार ओवर्स में 53 रन लुटाए और वह सिर्फ एक भी विकेट नहीं हासिल कर सके। उन्हें कप्तान शुभमन गिल ने इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर भी इस्तेमाल किया और उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में शेरफेन रदरफोर्ड को शामिल किया गया। आईपीएल 2025 में भी ईशांत का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने अभी तक मौजूदा सीजन में तीन मैच खेलते हुए एक ही विकेट हासिल किया है।

ईशांत शर्मा आईपीएल में साल 2008 से ही हिस्सा ले रहे हैं। वह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स, डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने आईपीएल के 113 मैचों में कुल 93 विकेट अपने नाम किए हैं।

Points Table में दूसरे नंबर पर पहुंची गुजरात टाइटंस की टीम- गुजरात टाइटंस की मौजूदा आईपीएल में ये लगातार तीसरी जीत है। टीम ने अभी तक कुल चार मुकाबले खेले हैं, जिसमें से तीन में जीत हासिल की है और एक मैच हारा है। 6 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट प्लस 1.031 है। वह प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है।

Search

Archives