गाजीपुर। यूपी के गाजीपुर में 10 हजार लीटर की क्षमता वाला सरसों तेल लदा टैंकर पलट गया। इस हादसे के बाद पास के गड्ढे में टैंकर का तेल भर गया। ये गड्ढा तेल का तालाब नजर आने लगा, जिसके बाद स्थानीय लोगों में तेल लूटने की होड़ मच गई। लोग बोतल, ड्रम, बाल्टी में तेल भर-भरकर अपने-अपने घर को ले जाने लगे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पूरा मामला गाजीपुर के वाराणसी-गोरखपुर हाइवे पर स्थित नंदगंज थाना क्षेत्र के नैसारे गांव का है। यहां सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें सरसों तेल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे की वजह टैंकर चालक को आई झपकी बताई जा रही है। टैंकर के पलटते ही उसमें भरा हजारों लीटर सरसों का तेल पास की पोखरी में फैल गया। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया।