Home » पूर्व मंत्री कालिया के घर ग्रेनेड से हमला, सीसीटीवी फुटेज के जरिए हमलवारों की तलाश जारी
देश

पूर्व मंत्री कालिया के घर ग्रेनेड से हमला, सीसीटीवी फुटेज के जरिए हमलवारों की तलाश जारी

पंजाब। पंजाब में फिर बम फेंके जाने की घटना सामने आई है। इस बार अज्ञात बदमाशों ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंजाब में पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर को निशाना बनाया है। हालांकि, इस विस्फोट में नेता को चोट नहीं आई है। उन्होंने आरोप लगाए हैं कि पुलिस को अलर्ट करने की कोशिश की गई, लेकिन किसी ने भी फोन नहीं उठाया।

खास बात है कि घटनास्थल से पुलिस स्टेशन कुछ ही मीटर की दूरी पर है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना मंगलवार सुबह 1 बजे घटी है। जालंधर पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने कहा, ‘रात करीब 1 बजे हमें यहां धमाके की सूचना मिली, जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। फोरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है। हम सीसीटीवी पर भी नजर रख रहे हैं। फोरेंसिक टीम जांच कर रही है कि यह ग्रेनेड हमला है या कुछ और…।’ द ट्रिब्यून के अनुसार, पुलिस का कहना है कि ग्रेनेड कालिया के घर के गेट के पास गिरा। इस घटना में घर में प्रवेश के पास बना एक दरवाजा टूट गया। सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि हमलावर ई-रिक्शा से आए थे और हमला कर उसी वाहन में बैठकर भाग गए। घटना के तुरंत बाद ही मौके पर फॉरेंसिक और पुलिस की टीम पहुंच गई थी।

Search

Archives