Home » बैंक शाखा में चोरी का प्रयास … लॉकर तोड़ने की कोशिश, बैंक प्रबंधक ने दर्ज कराई शिकायत
छत्तीसगढ़

बैंक शाखा में चोरी का प्रयास … लॉकर तोड़ने की कोशिश, बैंक प्रबंधक ने दर्ज कराई शिकायत

बिलासपुर। थाना कोनी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिरकोना स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में चोरी का प्रयास किया गया। मिली जानकारी के अनुसार घटना की जानकारी शाखा प्रबंधक विवेक राय ने दी।

उन्होंने बताया कि 5 अप्रैल की शाम 6 बजे से 7 अप्रैल की सुबह 9.30 बजे के बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने बैंक के शटर गेट के दो ताले और चैनल गेट के एक ताले को तोड़कर अंदर प्रवेश किया। बैंक के भीतर सामान अस्त व्यस्त मिला और स्ट्रांग रूम के पास जमीन को खोदने का प्रयास किया गया। साथ ही किचन की दीवार को भी स्ट्रांग रूम की ओर से तोड़ने की कोशिश की गई। जिससे दीवार आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई। सीसीटीवी फुटेज की जांच में यह सामने आया कि एक अज्ञात व्यक्ति रात करीब 8 बजे बैंक परिसर में दाखिल हुआ था। शाखा प्रबंधक की लिखित शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाना कोनी में अपराध दर्ज कर लिया है। आरोपी पर बीएनएस की धारा 305, 331, 62 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। जल्द ही आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी कर प्रयास किया जा रहा है।

Search

Archives