गौरेला पेंड्रा मरवाही। मरवाही वन मंडल में 12 घण्टे में अलग-अलग मामलों में तीन महिलाओं पर भालुओं ने हमला किया है। दो महिलाओं का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरवाही में जारी है तो एक महिला को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पहला मामला कल शाम का था जब करगीकला की रहने वाली सुमित्रा दास घर के आँगन में थी उसी दौरान एक भालू ने उस पर हमला कर दिया। परिजनों ने तत्काल महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरवाही लाए जहां पर उसका इलाज जारी है। जबकि गुल्लीडांड गांव की रहने वाली प्रमिला यादव और दिसोदिया पुरी पर आज सुबह भालू ने हमला कर दिया जिसमें दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए।
परिजनों ने मरवाही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। प्रमिला बाई को भालू ने चेहरे पर बुरी तरह जख्म किया है। उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है जबकि दिसोदिया बाई को पैर में नोंचा है। हालांकि वह खतरे से बाहर है, जिनका इलाज मरवाही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है।