नईदिल्ली। हरियाणा जिले के हड़ौदी और अटेला खुर्द गांव में बीती रात गेहूं के खेतों में आग लग गई। बिजली सप्लाई लाइन के तारों में शॉर्ट सर्किट होने से यह हादसा हुआ। सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण ट्रैक्टर और बाइक लेकर मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इस दौरान डायल 112 और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले ही हड़ौदी के तीन किसानों की सात से आठ एकड़ खड़ी और कटी हुई गेहूं की फसल जलकर राख हो गई, वहीं अटेला खुर्द में डेढ़ से दो एकड़ फसल को नुकसान पहुंचा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से प्रभावित किसानों के लिए मुआवजे की मांग की है।
बता दें कि गुरुवार को मौसम खराब था और तेज हवाएं चल रही थीं। जिसके कारण बिजली के तारों के छूने से हुए फाल्ट के कारण निकली चिंगारी से गेहूं की फसल में आग लग गई। जिले के अटेला खुर्द और हड़ौदी गांव में दो अलग-अलग जगहों पर आग लगने की घटनाएं हुई हैं, जिसके कारण करीब दस एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई, जिससे किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।