Home » छत्तीसगढ़ को मिले 5 नए IPS अफसर : अपूर्वा अग्रवाल व अनुषा पिल्ले को मिला होम कैडर
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ को मिले 5 नए IPS अफसर : अपूर्वा अग्रवाल व अनुषा पिल्ले को मिला होम कैडर

रायपुर।  केंद्र सरकार ने 2024 बैच के 200 आईपीएस अफसरों को कैडर आवंटित कर दिया है। छत्तीसगढ़ को इस बार पांच नए आईपीएस अधिकारी मिले हैं। इनमें छत्तीसगढ़ की अपूर्वा अग्रवाल और अनुषा पिल्ले को होम कैडर मिला है। इसके अलावा दिल्ली के यश केंवट , उत्तर प्रदेश के आदित्य कुमार और महाराष्ट्र के प्रतीक बंसोड़ दादा साहब को भी छत्तीसगढ़ कैडर आवंटित किया गया है।

इन युवाओं के चयन से राज्य में पुलिस बल को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद है। विशेष बात यह है कि अनुषा पिल्ले छत्तीसगढ़ की वरिष्ठ IAS अधिकारी रेणु पिल्ले  और रिटायर्ड आईपीएस संजय पिल्ले  की बेटी हैं। उन्होंने UPSC Civil Services 2023 में 202वीं रैंक हासिल की थी।

अनुषा का प्रशासनिक पृष्ठभूमि से गहरा नाता है। उनके भाई अक्षय पिल्ले  भी UPSC 2021 में 51वीं रैंक पर चयनित होकर ओडिशा कैडर के IAS अधिकारी हैं। पिल्ले परिवार का प्रशासनिक सेवा में यह दूसरा गौरवपूर्ण योगदान है जिसने छत्तीसगढ़ का नाम गर्व से ऊंचा किया है।

Search

Archives