Home » भालू के साथ भयानक क्रूरता : मुंह और पंजा तोड़ा, पैरों पर बांधा तार, वीडियो हुआ वायरल
छत्तीसगढ़

भालू के साथ भयानक क्रूरता : मुंह और पंजा तोड़ा, पैरों पर बांधा तार, वीडियो हुआ वायरल

तड़पा-तड़पा कर मार डाला, अफसर बोले- आजीवन कारावास की मिलेगी सजा

न्यूज डेस्क। भालू के साथ क्रूरता का मामला सामने आया है। भालू को तड़पा-तड़पाकर मार दिया गया। इस क्रूरता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि ये छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के केरलापाल गांव का है। हालांकि घटना की अभी पुष्टि नहीं हो सकी है।

वीडियो के सामने आते ही वन विभाग के अफसरों ने कहा कि आजीवन कारावास की सजा मिलेगी। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कुछ ग्रामीणों ने भालू को तार से डंडे में बांधा, मुंह और पंजा तोड़कर सिर पर वार किया है। करीब 2 मिनट 20 सेकंड का वीडियो है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक ग्रामीण भालू के कान को पकड़कर खींच रहा है। दूसरा ग्रामीण उसके सिर में हाथ से जोर-जोर से मार रहा है।

इससे पहले भालू की इतनी पिटाई की गई कि उसका मुंह तोड़ दिया गया। उसके मुंह से खून निकल रहा है। साथ ही जो युवक ने पहले उसके सिर पर मारा, वही युवक उसके पंजे को भी तोड़ रहा है। भालू पर जबरदस्त क्रूरता दिखाई गई है, जिस जगह पर भालू के साथ क्रूरता हुई, वहां पास में ही ग्रामीण महिलाएं और बच्चे भी खड़े हैं, सभी मजे ले रहे हैं।

वीडियो की जांच कर रहे हैं, मिलेगी सजा

इस मामले में सीसीएफ आरसी दुग्गा ने कहा कि वीडियो मिला है। वीडियो में दिख रहे लोग कौन हैं, कहां के रहने वाले हैं, इसका पता लगाएंगे, जिसके बाद वन्य प्राणी अधिनियम 1972 के खिलाफ इन पर कार्रवाई होगी। 2 साल की सजा या फिर आजीवन कारावास का प्रावधान है। आरोपियों को सजा जरुर मिलेगी।

Search

Archives