कोरबा। कोरबा-चांपा मार्ग पर निर्मित जिले के प्रवेश द्वार मुकुंदपुर से मड़वारानी मार्ग पर एक हादसा हो गया। सक्ती जिले के ग्राम रेड़ागांव से खरहरी की ओर जा रहा एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरा। हादसे के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन में कई ग्रामीण सवार थे, जो किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ग्राम खरहरी जा रहे थे। हादसे के बाद कुछ लोग नहर से बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन 2 महिलाएं सहित 3 बच्चे लापता बताये जा रहे हैं। उक्त घटना घटित होने के पश्चात पिकअप वाहन चालक घटना स्थल से फरार है। हादसे की सूचना मिलते ही कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक अन्य पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के सहित घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं।
कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची वहीं अब तक पांच लोगों की लापता होने की जानकारी मिल रही है तलाश जारी है। बताया जा रहा है की शक्ति जिले से कोरबा छठी कार्यक्रम में शामिल होने पिकअप वाहन में आ रहे थे।
वाहन में जो लोग खड़े थे वही पानी में डूबे हैं। पानी में डूबे लोगों की तलाश जारी है। गोताखोरों की एक टीम सक्ती जिले के ग्राम नगरदा रवाना हुई है जहां नहर में उनकी तलाश की जा रही है। वहीं पिकअप वाहन को निकाल लिया गया है।