हरिद्वार। संदिग्ध स्थिति में घर से लापता हो गए नाबालिग बेटे की पता-तलाश के बाद भी जब कोई पता नहीं चल सका तो पिता ने कोतवाली पहुंचकर अज्ञात पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। मामले में गंभीरता दिखाते हुए हुई पुलिस ने उसका शव गांव के नवनिर्मित मकान में एक गड्ढे में दबी अवस्था में बरामद किया। मामले में युवक, उसका दोस्त और मृतक के परिवार की महिला सदस्य अभी पुलिस हिरासत में है। पूछताछ जारी है।
जानकारी के अनुसार एक नाबालिग का शव एक महीने बाद बरामद हुआ है। मामले में जांच कर रही हरिद्वार पुलिस मामले को जान हैरान हो गई है। गांव के युवक का परिवार की महिला सदस्य के साथ प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। 17 साल के नाबालिग की हत्या के बाद शव को गांव के नवनिर्मित मकान में गड्ढा खोदकर दबा रखा था। शव मिलने के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है, ताकि हत्या की गुत्थी जल्द से जल्द सुलझ सके। छह फरवरी की रात लक्सर के ढाढेकी गांव निवासी सेठपाल का पुत्र कुलवीर संदिग्ध परिस्थिति में घर से लापता हो गया था। सुबह उसके माता-पिता नीमबेहोशी की हालत में पड़े मिले थे जबकि परिवार के अन्य सदस्य ठीकठाक थे। कुछ दिन बाद बेटे का पता नहीं चला तो पिता सेठपाल ने कोतवाली पहुंचकर अज्ञात पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। प्रारंभ में पुलिस व परिजन यह मान रहे थे कि कुलवीर किसी बात पर नाराज होकर घर से बाहर गया होगा, गुस्सा शांत होने पर लौट आएगा। कुछ दिन और बीत जाने के बाद भी जब कुलवीर वापस घर नहीं लौटा तो पिता व गांव के कुछ लोगों ने पुनः पुलिस से मिलकर अनहोनी की आशंका जताई और खोजबीन करने की गुहार लगाई।
इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गुमशुदगी न मानते हुए जांच-पड़ताल शुरू की। विवेचना में गांव के एक युवक का सेठपाल के परिवार की महिला सदस्य के साथ प्रेम प्रसंग का पता चला। इस पर पुलिस ने युवक, उसके दोस्त और पीड़ित परिवार की महिला सदस्य को हिरासत में लेकर पूछताछ किया। पूछताछ में इसकी निशानदेही पर एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने गांव पहुंचकर कुलवीर का शव बरामद कर लिया। पुलिस ने जिस युवक को हिरासत में लिया था, वह गांव के करीब ही अपनी जमीन पर घर बनवाया था, जहां कोई भी निवासरत नहीं था। बताया गया कि 6 फरवरी की रात में ही कुलवीर की हत्या कर शव को नवनिर्मित घर में गड्ढा खोदकर दबा दिया गया था। फिलहाल पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पूछताछ जारी है।