Home » दुर्ग से प्रयागराज जा रही बस पलटी, कई यात्री घायल, शहडोल के असवारी तिराहे के पास हादसा
छत्तीसगढ़

दुर्ग से प्रयागराज जा रही बस पलटी, कई यात्री घायल, शहडोल के असवारी तिराहे के पास हादसा

दुर्ग- शहडोल। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से प्रयागराज जा रही मनीष बस सर्विस की यात्री बस मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कई यात्री घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा शहडोल जिले के गोहपारु थाना क्षेत्र के ग्राम असवारी तिराहे के पास हुआ।

जानकारी के अनुसार बस का ब्रेक फेल होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के पलटते ही वहां पर चीख पुकार मच गई। राहगीरों की मदद से घायलों को किसी तरह बस से बाहर निकाला गया। फिलहाल घायलों की पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है। खबर अपडेट की जा रही है।

Search

Archives