कोरबा। अवैध शराब के निर्माण, परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सतत अभियान के तहत पुलिस द्वारा एक दिन में ही विभिन्न थाना क्षेत्रों में एक साथ प्रभावी कार्रवाई की गई। इस संयुक्त कार्रवाई के दौरान कुल 7 प्रकरणों में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है तथा कुल 101 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब एवं 15 पाव देशी मदिरा शराब जप्त की गई है। यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतीश ठाकुर के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने थाना दीपका क्षेत्रांत्रतर्गत आरोपी बृहस्पति कंवर 30 वर्ष, अजय कंवर 22 वर्ष दोनों निवासी उड़ता थाना पाली जिला कोरबा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। इनके पास से 30 लीटर कच्ची महुआ शराब व मोटरसाइकिल जप्त की गई।
वहीं थाना हरदीबाजार क्षेत्रांतर्गत कुमारी बाई मरावी निवासी बोइदा थाना हरदीबाजार जिला कोरबा को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 7 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया गया है।
थाना उरगा क्षेत्रांतर्गत आरोपी इतवारी सिंह धनवार 60 वर्ष निवासी पहाड़गांव को पकड़ा है। इनके पास से 20 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया है। थाना कटघोरा क्षेत्रांतर्गत आरोपी देवांश उर्फ दिव्यांश देवांगन उर्फ करील निवासी संत फलाहारी छुरीकला को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 20 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया गया है। थाना कटघोरा क्षेत्र से ही ज्ञान सिंह बिजवाड़ निवासी भैसामुड़ा से 20 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया है।
दर्री थाना क्षेत्रांतर्गत अर्जुन निषाद 35 वर्ष निवासी फर्टिलाइजर बस्ती से 15 पाव व थाना करतला क्षेत्रांतर्गत नागेश्वरी उरांव 35 वर्ष निवासी बेलभाठा से 4 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया गया है।