Home » पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, जवाबी फायरिंग में एक के पैर में लगी गोली, तीन बदमाश गिरफ्तार
दिल्ली-एनसीआर

पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, जवाबी फायरिंग में एक के पैर में लगी गोली, तीन बदमाश गिरफ्तार

गाजियाबाद । थाना भोजपुर पुलिस और स्वाट टीम को एक बड़ी सफलता मुठभेड़ के दौरान मिली। जहां पुलिस टीम ने तीन बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि फरीदनगर के कीकड़ के जंगल में लूट करने वाले अपराधियों से मुठभेड़ हुई।

जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। वहीं अन्य तीन साथी मौके से फरार हो गए हैं। जिसमें से दो बदमाशों को काम्बिग के दौरान गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए बदमाशों ने अपना नाम इतवारी, भारत और पदम उर्फ विष्णु बताया है। गिरफ्तार आरोपियों पर लूट से संबंधित तीन अभियोग थाना भोजपुर पर पंजीकृत हैं। अन्य के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। इन बदमाशों के पास से दो तमंचा, 315 बोर मय 4 जिंदा और एक खोखा कारतूस बरामत हुआ है।

Search

Archives