अयोध्या। राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। रविवार को भेजे गए ईमेल में मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने के साथ ही सुरक्षा बढ़ाने की हिदायत दी गई थी। ईमेल मिलने के बाद व्यापक सर्च अभियान चलाया गया था और सतर्कता बढ़ा दी गई थी। हालांकि, सर्च अभियान में कुछ भी नहीं मिला, फिर भी मामले को गंभीरता से लेते हुए राम जन्मभूमि ट्रस्ट कार्यालय के अकाउंट ऑफिसर महेश कुमार ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
अराजक तत्वों ने यह धमकी ईमेल के जरिए श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की आईडी पर भेजा गया है। ट्रस्ट के एकाउंटेंट ने इस संबंध में साइबर थाना अयोध्या में शिकायत दी है। इस शिकायत के बाद साइबर थाना पुलिस ने आईटी एक्ट और बीएनएनएस की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दर्ज FIR में बताया गया है कि मेल भेजने वाले ने खुद को ISI सेल का तमिलनाडु का इंचार्ज बताया है।
मंदिर में सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा- धमकी भरे ईमेल में आरोपी ने लिखा है कि “बढ़ा लो मंदिर की सुरक्षा”। इस धमकी भरे मेल को देखने के बाद श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अकाउंट ऑफिसर महेश कुमार ने मंदिर प्रबंधन को सूचित किया। इसके तुरंत बाद मामले की जानकारी साइबर थाना पुलिस को दी गई। दूसरी ओर राम मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई है। हालांकि पूरा सुरक्षा तंत्र सही पाया गया है।