Home » लगातार दूसरे दिन रॉबर्ट वाड्रा ईडी कार्यालय पहुंचे, बोले- हम किसी से डरते नहीं
दिल्ली-एनसीआर देश

लगातार दूसरे दिन रॉबर्ट वाड्रा ईडी कार्यालय पहुंचे, बोले- हम किसी से डरते नहीं

नईदिल्ली। हरियाणा के शिकोपुर लैंड डील मामले में रॉबर्ट वाड्रा से आज फिर पूछताछ हो रही है। वे लगातार दूसरे दिन ईडी दफ्तर पहुंचे हैं। रॉबर्ट वाड्रा आज अपनी पत्नी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के साथ ईडी दफ्तर पहुंचे। वे अधिकारियों के सामने पेश होंगे और पूछताछ में मदद करेंगे। ईडी दफ्तर में प्रवेश करते ही दोनों गले मिले।

ईडी की पूछताछ पर कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, हम किसी से डरते नहीं हैं। हम निशाने पर हैं, क्योंकि हम प्रासंगिक हैं। चाहे राहुल गांधी को संसद में रोका जाए या मुझे बाहर रोका जाए। हम निश्चित रूप से निशाने पर हैं, लेकिन हम आसान सॉफ्ट टारगेट नहीं, हम हार्ड टारगेट हैं। एजेंसी से बात करते हुए रॉबर्ट वाड्रा ने आगे कहा कि समय हमेशा बदलता है। आज हम झेल रहे हैं, समय बदलेगा तो हो सकता है कि उन्हें भी झेलना पड़े। मुझे किसी चीज की डर नहीं है, कोई चीज छुपी नहीं है। मुझे इसी विषय में दो बार क्लीन चिट मिल चुका है। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि सात साल बाद उसी बात के लिए मुझसे सवाल किए जा रहे हैं। मैं कभी भी नजरअंदाज नहीं करूंगा। मैं पूरी मजबूती के साथ यहां आया हूं। सभी सवालों के जवाब दूंगा। इससे पहले रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक पोस्ट में कहा, मेरे जन्मदिन के सप्ताह की सेवा कुछ दिनों के लिए रोक दी गई है। मैंने बुजुर्गों को भोजन कराने और तमाम इलाकों के बच्चों को गिफ्ट देने की जो योजनाएं बनाई हैं। उन्होंने आगे कहा कि लोगों की इच्छाओं और जरूरतों को पूरा करने से मुझे कोई नहीं रोक सकता। मैं यहां किसी भी तरह के अन्यायपूर्ण दबाव के लिए तैयार हूं। मैं सत्य में विश्वास करता हूं और सत्य की जीत होगी।

Search

Archives