नई दिल्ली। बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 पर भारत ने 2-1 से कब्जा किया। भारत ने 10वीं बार बीजीटी जीती है। चौथा टेस्ट ड्रा पर छूटा। विराट कोहली मैन ऑफ द मैच चुने गए, वहीं अश्विन और रविंद्र जडेजा मैन ऑफ द सीरीज बने।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 480 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 571 रन बनाए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ। इस तरह पहले ही 2-1 से आगे चल रही भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के खिताब पर कब्जा जमा लिया है। उधर, क्राइस्टचर्च में श्रीलंका को दो विकेट से हराकर न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का रास्ता भी साफ कर दिया है।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 480 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन ने शतक लगाए। ख्वाजा ने 422 गेंद पर 21 चौकों की मदद से 180 रन की पारी खेली। वहीं कैमरन ग्रीन ने 170 गेंद पर 18 चौके की मदद से 114 रन बनाए हैं। भारत के लिए आर अश्विन ने सबसे ज्यादा 6 विकेट चटकाए।
इसके जवाब में भारत ने पहली पारी में 571 रन बनाए। भारत के लिए पहली पारी में शुभमन गिल ने 235 गेंदों पर 128 रन की शतकीय पारी खेली। वहीं विराट कोहली ने 364 गेंदों पर 186 रन की शानदार पारी खेली। यह उनके बल्ले से निकला 28वां टेस्ट शतक है, जो तीन साल बाद आया है। जबकि अक्षर पटेल ने 113 गेंदों पर 79 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लियोन और टॉड मर्फी ने तीन-तीन विकेट हासिल किए।