Home » कुत्ते के साथ क्रूरता : बिस्किट दिखाकर पकड़ा, फिर लाठी-डंडे व सरिया से पीटा, प्लास से तोड़ा दांत, पांच के खिलाफ केस दर्ज
मध्यप्रदेश

कुत्ते के साथ क्रूरता : बिस्किट दिखाकर पकड़ा, फिर लाठी-डंडे व सरिया से पीटा, प्लास से तोड़ा दांत, पांच के खिलाफ केस दर्ज

मध्य प्रदेश/भिंड। रावतपुरा खुर्द गांव में एक स्ट्रीट डॉग के साथ बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है। कुत्ते को चारपाई से बांधकर बुरी तरह लाठी से पीटा गया और फिर प्लास से उसके दांत भी तोड़ दिए गए। घटना की सूचना पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। कुत्ते से मारपीट का यह वीडियो अब वायरल हो गया है। उसके आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है।

थाना प्रभारी राजेश शर्मा के अनुसार, भिंड जिले के मुरावली के पास स्थित रावतपुरा खुर्द गांव में कुछ लोगों ने एक स्ट्रीट डॉग को बिस्किट का लालच देकर पकड़ लिया और फिर रस्सी से बांध दिया। इसके बाद आरोपियों ने उसे चारपाई से बांधकर लाठी और सरियों से बुरी तरह पीटा। प्लास से उसके दांत तक तोड़ दिए गए। इस दौरान आरोपियों ने वीडियो भी बनाया। कुत्ते के साथ हैवानियत करने के बाद कुत्ते को छोड़ दिया।

पांच के खिलाफ दर्ज किया केस-  कुत्ते के साथ हुई दरिंदगी का वीडियो गांव के कुछ लोगों ने एक एनिमल एनजीओ के सदस्यों को भेज दिया। ग्रुप के सदस्य अक्षय जैन ने दबोह थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी परमाल सिंह कुशवाह, ब्रजेश बघेल और आनंद कुशवाह के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। इसके अलावा दो अन्य अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। पुलिस सभी आरोपियों की तलाश कर रही है।

Search

Archives