Home » थाना बालको परिसर में लगी आग, चपेट में आई कार, काले धुएं के साथ उठी लपटें
छत्तीसगढ़

थाना बालको परिसर में लगी आग, चपेट में आई कार, काले धुएं के साथ उठी लपटें

कोरबा। जिले में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बालको थाने में आगजनी की घटना हुई है। मंगलवार की शाम एकाएक बालको थाना में आग की लपटों के साथ गहरा काला धुआं उठने लगा। थाना परिसर में खड़ी स्विफ्ट डिजायर कार में अचानक तेज आवाज के साथ लपटे उठने लगी। थाना में मौजूद पुलिस कर्मियों की नजर पड़ते ही हड़कंप मच गया।

पुलिस कर्मियों ने पानी और अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग ने विकराल रूप ले लिया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। थाना परिसर में खड़ी कार बुरी तरह जल गई है। पास खड़ी अन्य वाहनों को सुरक्षित स्थान पर रखा गया। ज्ञात हो कि इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। एक छोटी सी चिंगारी भी बड़ा रूप ले सकती है। ऐसे में सतर्क रहने की आवश्यकता है।

Search

Archives