इन दिनाें ‘केसरी 2’ की एक्ट्रेस अनन्या पांडे का नाम वॉकर ब्लैंको के साथ जोड़ा जा रहा है। आखिर ये शख्स कौन है और करता क्या है, आइए जानते हैं?
हाल ही में अनन्या पांडे को रूमर्ड बॉयफ्रेंड वॉकर ब्लैंकाे को साथ देखा गया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें दोनों को एक ही रेस्तरां से अलग-अलग बाहर आते देखा गया। वॉकर ब्लैंको भारत में ही पले-बढ़े हैं। वह मॉडलिंग भी करते हैं। मॉडलिंग के शौक के अलावा वॉकर एक एनिमल लवर भी हैं। अपने इस शौक को उन्होंने आगे चलकर अपना प्रोफेशन बना लिया। इन दिनों वह जामनगर, गुजरात में अंबानी परिवार के वंतारा से जुड़े हुए हैं। वंतारा में बड़ी संख्या में अलग-अलग तरह के जानवरों को रखा जाता है, उनकी अच्छी देखभाल की जाती है।
अनंत अंबानी की शादी में ही अनन्या पांडे और वॉकर ब्लैंको साथ नजर आए। शादी के फंक्शन से अनन्या और वॉकर ब्लैंको की कई तस्वीरें, वीडियो वायरल हुए। समय-समय पर वॉकर भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अनन्या की तस्वीरें लगाते रहते हैं। हाल ही में ‘केसरी 2’ के ट्रेलर को भी वॉकर ने साझा किया था। इस फिल्म में अनन्या पांडे ने एक वकील का रोल किया है। फिल्म की कहानी जलियावाला बाग में हुए नरसंहार पर आधारित है।
अनन्या पांडे का नाम पहली बार किसी के साथ नहीं जुड़ा है। रूमर्ड बॉयफ्रेंड वॉकर ब्लैंको से पहले वह आदित्य रॉय कपूर को डेट कर रही थीं। दोनों ने कभी खुलकर अपने रिश्ते को स्वीकार तो नहीं किया लेकिन साथ में वैकेशन मनाते, पार्टी करते जरूर दिखे। आगे चलकर इनकी राहें अलग हो गईं।
पहली बार कब सामने आई थी अफेयर की खबर- अनन्या पांडे और वॉकर की डेटिंग की खबरें पिछले साल अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की शादी से शुरू हुई थीं। इसके बाद वॉकर ने अनन्या के बर्थडे पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा, “हैप्पी बर्थडे ब्यूटीफुल, तुम बहुत स्पेशल हो। इस पोस्ट के सामने आने के बाद से दोनों का अफेयर चर्चा में है, लेकिन यहां बताना जरूरी होगा कि अनन्या पांडे और वॉकर ब्लैंको ने अभी तक अफेयर की खबर पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है।