भागलपुर। भागलपुर में पत्नी से विवाद के चलते पति ने कचहरी चौक पर आत्मदाह करने की कोशिश की। उसने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का प्रयास किया, लेकिन ट्रैफिक पुलिस और लोगों ने उसे पकड़ लिया। पत्नी के विवाहेतर संबंध के आरोपों और साथ रहने से इनकार करने पर उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने उसे समझाकर घर भेज दिया।
मामला अलीगंज अंबाबाग लेन का है। शैलेंद्र साह उर्फ चिंटू ने कचहरी चौक के पास आत्मदाह करने का प्रयास किया। शरीर पर पेट्रोल छिड़क लिया और लाइटर लेकर सड़क पर दौड़ने लगा। वह कभी सड़क के इस पार तो कभी उस पार दौड़ने लगा। यह देख वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस व लोगों ने उसे पकड़ लिया।
इसके बाद उसका कमीज उतरवाने के बाद उसे ठंडे पानी से नहलाया गया। इस दौरान कचहरी चौक के पास यातायात प्रभावित रहा। इस बीच तिलकामांझी, इशाकचक व जोगसर थाने की टीम भी वहां पहुंची और उसे थाने पर ले जाकर समझाया। उसके घरवालों को बुला बॉन्ड पेपर पर हस्ताक्षर करवाकर छोड़ दिया।
जाने क्या है पूरा मामला
दो दिन पहले सोमवार को कचहरी परिसर में अपनी पत्नी व सास के सामने शख्स ने हंगामा किया था। वह अपनी पत्नी को साथ रखने की बात कह रहा था, लेकिन पत्नी साथ रहने को तैयार नहीं थी। उसने यह भी कहा कि उसकी पत्नी मुंहबोले मामा के साथ रहने लगी है। उसके साथ की फोटो भी वायरल है। बच्चों को भी उससे मिलने नहीं देती है। पत्नी से विवाद के चलते रेल स्वीपर की नौकरी भी छूट गई।
नीले ड्रम में बंद करने की धमकी
शैलेंद्र ने बताया कि दो दिन पहले कचहरी रोड पर अपनी पत्नी को मनाने का प्रयास कर रहा था, लेकिन पत्नी ने उल्टा उसे ही नीले ड्रम में बंद करने की धमकी दे डाली थी।
2011 में हुई थी प्रियंका से शादी
शैलेंद्र ने बताया कि उसकी पत्नी सुल्तानगंज की रहने वाली है। उन्होंने बताया कि उसकी शादी 2011 में प्रियंका से हुई थी। शादी से उन दोनों को तीन बच्चे भी हैं, लेकिन कुछ साल पहले पैसों के लेनदेन के मामले में वह गिरफ्तार होकर जेल चला गया। जिसके बाद उसकी पत्नी भी ससुराल को छोड़ बच्चों के साथ सुल्तानगंज स्थित अपने मायके चली गई। कुछ महीने पहले ही जब वह जेल से निकल कर बाहर आया तो उसने अपनी पत्नी को मनाने और उसे वापस अपने घर लाने की कोशिश की, लेकिन पत्नी उल्टा उस पर ही छेड़खानी तक का मामला दर्ज करा दिया। जोगसर थानाध्यक्ष केएनके सिंह ने बताया कि उसे थाने पर समझा-बुझाकर शांत करवा दिए हैं। उसके भाई को बुलाकर घर भेज दिया गया है।