Home » हादसे में इंजीनियर और मजदूर की मौत : कोल माइंस के ब्लास्टिंग ऑफिसर, सेफ्टी इंचार्ज व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज
रायगढ़

हादसे में इंजीनियर और मजदूर की मौत : कोल माइंस के ब्लास्टिंग ऑफिसर, सेफ्टी इंचार्ज व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज

रायगढ़।  तमनार थाना क्षेत्र में जिंदल पावर लिमिटेड के गारे पेलमा कोल माइंस में 18 अप्रैल 2025 को ब्लास्टिंग के दौरान हुए हादसे में एक असिस्टेंट इंजीनियर और एक मजदूर की मौत हो गई। इस मामले में तमनार पुलिस ने माइंस के ब्लास्टिंग ऑफिसर, सेफ्टी इंचार्ज और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार आशुतोष बिशोई (24) निवासी दासपुर, जिला गंजाम, ओडिशा वर्ष 2024 से जिंदल पावर लिमिटेड में असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे। 18 अप्रैल को गारे पेलमा माइंस में ब्लास्टिंग के लिए तार बिछाने के बाद आशुतोष और उनके साथी चंद्रपाल राठिया और तरुण निषाद एक वाहन (पंजीयन क्रमांक CG29A4990) में सवार थे। ब्लास्टिंग ऑफिसर से अनुमति मिलने के बाद ब्लास्टिंग की गई।

इस दौरान एक पत्थर का टुकड़ा वाहन के पिछले दरवाजे को तोड़ता हुआ अंदर घुस गया, जिससे आशुतोष बिशोई की मौके पर ही मौत हो गई। चंद्रपाल राठिया और तरुण निषाद गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को रायगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान चंद्रपाल राठिया की भी मृत्यु हो गई। मृतकों के परिजनों की शिकायत पर तमनार पुलिस ने जिंदल पावर लिमिटेड के ब्लास्टिंग ऑफिसर राजेश शर्मा, सेफ्टी इंचार्ज हरिप्रसाद और अन्य के खिलाफ धारा 106(1) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Search

Archives